दिल्ली में साउथ एशिया यूनिवर्सिटी में कई देशों से आए छात्र श्रीलंका में हो रही हिंसा और सियासी संकट का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इनमें कुछ श्रीलंकाई छात्रों के साथ भारत, अफगान, नेपाल और भूटान से आए छात्र भी शामिल हैं. छात्रों ने श्रीलंका उच्चायोग को एक चिट्ठी भी लिखी है.
Sri Lankan students along with Indian and students from other countries of South Asia University to hold a silent protest and handover a letter to the Sri Lankan High Commission against the undemocratic removal of PM Wickremesinghe. They are demand calling of the parliament to decide the fate of Ranil and Rajapaksa.