पुणे धमाका आतंक के प्रोजेक्ट कराची का हिस्सा था. सूत्रों की मानें, तो अभी इसकी और भी परतें उतरनी बाकी हैं. और इसमें मददगार हो सकते हैं 5 नाम. वो पांच आतंकी जो अलग-अलग जेलों में बंद हैं. सूत्र बताते है कि सुरक्षा एजेंसिय़ां इनसे पूछताछ कर पुणे ब्लास्ट की परतें खोलने में जुट गई हैं.