दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में बीती रात सुरक्षाबलों को केल्लम गांव में कुछ संदिग्ध लोगों के बारे में खबर मिली. इनपुट के आधार पर सेना के जवानों ने पूरे गांव को चारों ओर से घेर लिया. इसके बाद शुरू किए गए सर्च ऑपरेशन में के दौरान छुपे हुए आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवानों ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और दोनों तरफ से फायरिंग में पांच स्थानीय आतंकी मारे गए. इस मुठभेड़ के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं हमारे संवाददाता अशरफ वानी.