डेढ़ महीने में ही मुहब्बत की फिजा बदल गयी. अब फिजा अपने चांद से भन्नाई हुई है और पूरे मामले को चांद के परिवार वालों से जोड़कर सवाल दाग रही है. लेकिन कल तक फिजा की सुर में सुर मिलाने वाले चांद भी अब पिता और भाई की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.