चांद और फिजा की कहानी में आ गया है एक नया मोड़. अब फिजा ने चांद के लिए जारी कर दिया है 48 घंटों का अल्टीमेटम. चंडीगढ़ में फिजा के वकील ने कहा कि अगर चांद मोहम्मद तय समयसीमा में फिजा से मिलकर सारी चीजें साफ नहीं करते तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.