फिजा ने चांद को पाने ने लिए आज सियासी दांव खेल दिया. फिजा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से गुहार लगाई है कि वो मामले में दखल दें क्योंकि उनकी पार्टी का विधायक एक महिला पर जुल्म कर रहा है. फिजा अब भी अपने चांद से नाराज है. वो चांद पर इल्जामों की झड़ी लगा रही है.