चांद मोहम्मद और फिज़ा की कहानी में नया ट्विस्ट आ गया है. फिज़ा को अब एहसास हो रहा है कि उसके साथ चांद मोहम्मद ने धोखा किया है. पहले प्यार के तमाम वादे और दावे किए और अब सब हवा हो चुके हैं. फिजा का कहना है कि चांद मोहम्मद को जो भी कहना है वो सामने आ कर कहें.