चांद मोहम्मद की मोहब्बत का दुखड़ा रोने वाली फिजा को अच्छी तरह पता है कि सुर्खियां कैसे बटोरी जाती है. अपने प्यार और धोखे की कहानी को सरेआम बयां करने वाली चंडीगढ़ की फिजा अब रुपहले पर्दे पर भी नजर आएंगी. फिजा कमाल खान की दूसरी फिल्म 'देशद्रोही 2' में अहम भूमिका निभाएंगी.