सूरज से धरती पर मंडरा रहा है बड़ा खतरा. सूरज की सतह पर आने वाला है दस करोड़ बम की ताक़त वाला सूनामी. वैज्ञानिकों ने अंदेशा जताया है कि आग के इस तूफान की लपटें धरती को भी झुलसा सकती हैं. सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि अब हमारे पास वक्त भी ज्यादा नहीं बचा है. अगले तीन सालों में ऐसी तबाही मच सकती है, जिसे रोक पाना इंसान के बूते के बाहर होगा.