देश में दो महीने के कड़े लॉकउाउन के बाद, 25 मई से हवाई सेवा शुरू बहाल हो चुकी है. लेकिन कोरोना वायरस का डर अभी जस-का-तस बना हुआ है. ऐसे में एयरपोर्ट से लेकर फ्लाइट तक, एविएशन इंडस्ट्री में काफी बदलाव आया है. देखिए इस कोरोना काल में घरेलू हवाई सेवा कैसे हो रहा है और कोरोना के चलते क्या-क्या बदलाव आया है.