scorecardresearch
 
Advertisement

वडोदरा में बाढ़ के बाद मगरमच्छों का खतरा

वडोदरा में बाढ़ के बाद मगरमच्छों का खतरा

वड़ोदरा में बाढ़ का पानी उतरने के बाद अब वडोदरावासियों पर एक और नया संकट मंडरा रहा है और वो है खतरनाक मगरमच्छों का. पिछले 48 घंटे पानी में बिताने के बाद जैसे जैसे पानी का स्तर कम हो रहा है ऐसे ऐसे मगर कही पर भी दिखाई पड़ रहे है. वड़ोदरा के समा , विश्वमित्री और वाघोदिया इलाके में पानी में मगर तैरते हुए दिखाई पड़ रहे है जिससे स्थानीय लोग खौफजदा हैं.

Flood brings crocodiles to Vadodara homes

Advertisement
Advertisement