पानी की हर बूंद कीमती है. लेकिन पानीपत के लोगों को एक-एक बूंद की ऐसी कीमत चुकानी पड़ रही है, जिसके लिए उनकी आह निकल रही है. बारिश के पानी ने गली-मोहल्ले से लेकर सड़कों और बाजारों की सूरत बिगाड़कर रख दी है. कॉलोनियों के भीतर तक पानी भरा है. गाड़ियों की बात तो दूर, पैदल चलना भी इन राहों पर बेहद मुश्किल है. अगर बीच से निकलें तो तालाब में डूब कर गुजरना होगा. देखें देश के अलग-अलग शहरों से ये आज तक की खास रिपोर्ट.
Every drop of water is very important. But heavy rainfall and flood turn the entire concept. People of several cities are facing flood crisis. Roads turn into pothole. Crossing the roads for the affected people became very hard. Colones are badly affected by heavy rain and flood. Watch Aajtak ground report.