तकरीबन महीना भर होने को आया है लेकिन गुजरात को त्राण नहीं है. बारिश और विकराल बाढ़ से घुटनों पर आ चुके इस राज्य में अब पानी तो उतरने लगा है लेकिन मुश्किलें जारी हैं. राहत और बचाव कार्य से भी लाखों लोगों की जिंदगी पटरी पर नहीं आ पा रही. ऐसा लगता है जैसे अभी इस संकट से उबरने में गुजरात को लंबा समय लगेगा.