पंजाब का फिरोजपुर पानी की वजह से पानी-पानी हो गया है. कुछ दिनों पहले फिडा नहर के टूट जाने से पानी गांवों में जा घुसा है और कम से कम पांच गांव पानी से भर गए हैं. बताया जाता है कि पहले फिरोजपुर में जमे पानी को पाकिस्तान की तरफ मोड़ दिया जाता था लेकिन अब पाकिस्तान ने अपनी तरफ बांध बना लिया है जिस वजह से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और गांवों में लबालब पानी भरा हुआ है.