दक्षिण भारत में बाढ़ का कहर बरकरार है.सबसे डराने वाली बात ये है कि कब कहां पानी भर जाए, ये पता ही नहीं चलता. बाढ़ से सरकार भी परेशान कि आखिर इस तबाही से कैसे निपटा जाए. सेना की मदद ली गई है और पीड़ितों के लिए मदद का एलान भी कर दिया गया है.