भारी बारिश और बाढ़ ने उत्तर से पूर्वोत्तर तक पानी-पानी कर दिया. बिहार में 12 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए. कई इलाकों का संपर्क कट गया. सड़कें डूब गईं ... कई पुल बह गए .. घरों में पानी घुस आया .. फसलें चौपट हो गई .. कोसी नदी के क्रोध में बिहार के कई इलाके त्राहिमाम...त्राहिमाम कर रहे हैं .. नेपाल ने लबालब कोसी का पानी छोड़ बिहार की मुश्किलें और बढ़ा दी .. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ-साथ सेना भी रेस्क्यू के लिए उतरी है .. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र से मदद की गुहार के बाद आज हवाई सर्वे करने वाले हैं .. बिहार के पड़ोसी राज्य यूपी में भी घाघरा नदी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया .. घाघरा खतरे के निशान को पार कर चुकी है. गोंडा और बाराबंकी के कई गांव जलमग्न हो गए. पूर्वोत्तर राज्य असम का हाल और भी बेहाल है. यहां गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ के बीच हवाई संपर्क भी कट गया. हाईवे डूबने से पहले ही उत्तरी असम पहले से कट गया था.