देश के कई राज्यों में जबरदस्त बाढ़ है, हालात ऐसे हैं कि रिहायशी इलाकों में पानी गर्दन तक चढ़ आया है. गुजरात के कई जिलों में तो हालात भयानक स्तर पर पहुंच चुके हैं. बरसात इस कदर हुई कि बाढ़ के हालात बन गए तो मुसीबत ज्यादा है. गुजरात से लेकर राजस्थान तक बाढ़ से त्राहिमाम मचा है.