भारी बारिश से गुजरात का हाल-बेहाल है. आधे गुजरात पर बाढ़ का कहर बरपा है. 6 हजार से ज्यादा लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाके के सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया. गुजरात के ही सुरेंद्रनगर में एयरफोर्स को रेस्क्यू के लिए हेलिकॉप्टर को उतारना पड़ा. सैलाब में फंसे 8 लोगों को बचाया गया. वहीं मोरबी में 18 गावों के डूबने का संकट पैदा हो गया है. लगातार बारिश से मच्छू डैम उफान पर है.