देश के तीन राज्यों में कुदरत का ट्रिपल अटैक देखने को मिला है. ओडिशा में जहां बाढ़ का कहर बरपा वहीं राजस्थान के अजमेर में भी बाढ़ में तीन लोग फंस गए, जिनमें से एक बह गया. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में जमीन सिसकने से एक गांव के कई घरों को नुकसान पहुंचा है.
Flood in Orissa and Ajmer, landslide in Himachal Pradesh