scorecardresearch
 
Advertisement

जब बाढ़ की लहरों में फंसा बाइकसवार

जब बाढ़ की लहरों में फंसा बाइकसवार

आधे हिंदुस्तान में बाढ़ की विनाशलीला जारी है. पहाड़ और मैदान के साथ अब रेगिस्तान में भी पानी की लहरें अपना रौद्र रूप दिखा रही हैं. राजस्थान के जैसलमेर से सैलाब के सितम की दो तस्वीरें सामने आई है. जो बता रही हैं कि कैसे जलप्रलय, जिंदगी पर भारी पड़ रही है.तीन दिन लगातार हुई बारिश के बाद आए सैलाब ने इस बाइक सवार की जिंदगी पर संकट खड़ा कर दिया. बारिश की शक्ल में आसमान से ऐसी आफत बरसी कि रेगिस्तान में नदियों की लहरों ने रौद्र रूप ले लिया.

Advertisement
Advertisement