scorecardresearch
 
Advertisement

प्रलयकारी बाढ़ से बर्बाद राजस्थान!

प्रलयकारी बाढ़ से बर्बाद राजस्थान!

मानसून की शुरुआत में मरुस्थल की रेत पानी में बदली और फिर पानी परेशानी में बदला. परेशानी का पानी अब बर्बादी में बदलकर बंटाधार किए दे रहा है. जोधपुर, जयपुर, जालौर और बाड़मेर में लोग बाढ़ से परेशान हैं. बाड़मेर में रास्ते मुख्य मार्गों से कट चुके हैं. लोग जिंदगी बताने की जद्दोजहद में लगे हैं.

Advertisement
Advertisement