नदी-नाले उफन रहे हैं, इंसानों को उनके वाहनों समेत बहाकर ले जा रहे हैं. गांव के गांव टापू बन गए हैं, मकान जल समाधि ले चुके हैं. बाढ़ की इस त्रासदी के बीच इंसान तो इंसान जानवर भी जान बचाने के लिए ज़मीन तलाश रहे हैं. देखें डूबते आधे हिंदुस्तान का हाल.