असम के डीमा हसाओ जिले में शनिवार को तीन ट्रक बाढ़ के तेज बहाव में तिनके की तरह बह गए. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह घटना पहाड़ी जिले के हरांगजाओ इलाके में हुई, जब पिछले 48 घंटों में जिले में भारी वर्षा के बाद जातींगा नदी में पानी का स्तर अचानक बढ़ गया जिससे बाढ़ आ गई है. वीडियो देखें.