मध्य प्रदेश के अनूपपुर ज़िले में 9 युवक उफनाई नदी में फंस गए. गांववालों की मशक्कत के बाद सात लोगों को तो बचा लिया, लेकिन दो युवक अब तक लापता हैं. दूसरी ओर छतरपुर में एक पहाड़ी नदी में अचानक आई बाढ़ में दो युवक फंस गए. उन्हें बचाने के चक्कर में तीन और नौजवानों की जान भी लहरों में अटक गई. गुजरात में भी बाढ़ का कहर जारी है.