सरकार ने लगातार दूसरे दिन मजदूरों, शहरी गरीबों और छोटे किसानों के लिए कई सौगातों का ऐलान किया. जिसमें प्रवासी मजदूरों को दो महीने तक मुफ्त में राशन मिलते रहने का प्रावधान किया गया है. जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें भी ये मदद मिलेगी. सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड का भी ऐलान किया. जिससे लाभार्थी देश के किसी भी राज्य में पूरा लाभ उठा सकेंगे. सरकार मजदूरों और शहरी गरीबों के लिए सस्ता किराया स्कीम भी लांच करेगी. रेहड़ी-पटरी वालों के लिए सरकार ने 5 हजार करोड़ का फंड दिया है. जिससे प्रति व्यक्ति 10 हजार रुपए तक की मदद मिलेगी.