सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की तीसरी किस्त पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज तीसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आज होने वाली प्रमुख घोषणाएं में वित्त मंत्री का फोकस कृषि पर रहा. वित्त मंत्री ने कृषि के बुनियादी ढांचे के लिए एक लाख करोड़ का ऐलान किया. वित्त मंत्री ने कहा कि किसान को बुवाई से पहले ही हर सीजन से पहले एक एश्योर्ड प्राइस रिटर्न की सुविधा मिले. फूड प्रोसेसर्स, एग्रीगेटर्स आदि से इसके लिए एक एश्योरेंस व्यवस्था का कानूनी ढांचा लाया जाएगा. मछुआरों, मधुमक्खी पालकों, फूड एंटरप्राइजेज माइक्रो साइज, कैटल फीड प्रोडक्शन और हर्बल पौधों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री ने कई ऐलान किए. साथ ही वित्त मंत्री ने 955 में लागू सरकारी और प्रशासनिक सुधार 1 आवश्यक जिंस एक्ट 1 में किए गए बदलाव की भी जानकारी दी. और क्या कहा वित्तमंत्री ने, जानने के लिए देखें उनकी पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस.