वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की तीसरी किस्त पर जानकारी दी. आज होने वाली प्रमुख घोषणाएं में वित्त मंत्री का फोकस कृषि पर रहा. वित्त मंत्री ने कहा कि कृषि के बुनियादी ढांचे के लिए सरकार एक लाख करोड़ देगी. ये एग्रीग्रेटर्स, एफपीओ, प्राइमरी एग्रीकल्चर सोसाइटी आदि के लिए फार्म गेट इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए दिया जाएगा जैसे कोल्ड स्टोरेज. किसानों को दी गई राहत की तीसरी किस्त पर वित्त मंत्री ने क्या कहा, जानने के लिए देखें वीडियो.
Finance Minister Nirmala Sitharaman on Friday announced the third tranche of measures part of the Rs 20-lakh crore package to revive the economy hit hard by novel coronavirus outbreak. Nirmala Sitharaman announced new scheme has been launched for interest subvention at the rate of 2 per cent per annum to dairy cooperatives for 2020-21 aimed at unlocking Rs 5,000 crores additional liquidity, benefitting 2 crore farmers.