पिछले दो दिनों से छाए धुंध ने दिल्ली की आबोहवा को बहुत ज्यादा घातक बना दिया है. दिल्ली में छाई धुंध में जहरीले कणों की मात्रा इतनी खतरनाक हो गई है कि सांस लेना मुहाल है. मौसम विभाग कह रहा है कि अगले छत्तीस घंटों तक दिल्ली यूं ही हांफती रहेगी.