दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का कोहराम जारी है. पिछली तीन रातों से कोहरे की चादर अपना असर दिखा रही है. कोहरे की वजह से नई दिल्ली आनें वाली ट्रेन घंटों देरी से चल रही है या फिर यहां से रवाना भी देरी से हुई है. कई ट्रेन को रद्द भी किया जा चुका है. कुछ ऐसा ही हाल हवाई यातायात का भी है.