स्वयंभू धर्मगुरु आसाराम के गुनाहों की एक-एक परत दिन ब दिन उघड़ती जा रही है. अदालत ने आसाराम को अहमदाबाद पुलिस की रिमांड में तीन दिन के लिए भेजा है, लेकिन पुलिस सूत्रों से जो खुलासा हुआ है, उसके मुताबिक आसाराम के यौन उत्पीड़न का शिकार कोई महिला गर्भवती हो जाती थी, तो गर्भपात के लिए उन्होंने बाकायदा एक साधिका को रख छोड़ा था. साथ ही उनकी दो और सहयोगी आसाराम के इस गंदे खेल में उनके साथ होती थीं.