महाकुंभ के तमाम रंगों में सात समंदर पार से आया फिरंगी रंग भी घुलकर एक हो गया है. महाकुंभ का आकर्षण विदेशियों को भी अपनी ओर खींच रहा है. कई तो यहां के अखाड़ों से भी जुड़ गए हैं. हरिद्वार में उनके आनंद का वाकई कोई ठिकाना नहीं.