8 दिन बीत चुके हैं, लेकिन उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग बुझ नहीं रही, बल्कि यूं कहें कि आग और बढ़ गई है तो गलत नहीं होगा. उत्तराखंड के 13 जिलों में से 10 जिलों में धधकती आग ने अब लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. जैसी आग उत्तराखंड के जंगलों में लगी है, वैसी ही आग जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में फैली हुई है. जलते हुए चीड़ के जंगल रिहायशी इलाकों में तपिश बढ़ा रहे हैं, लोग खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं.