महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण शहीदों का नाम भूल गए. 26 नवंबर को हुए आतंकी हमले में जो आला अफसर मुंबई में दहशतगर्दों से मुकाबला करते हुए ढेर हो गए उनका नाम लेने में सीएम साहब की जुबान लड़खड़ा गई.