पूर्व आम आदमी पार्टी के नेता योगेन्द्र यादव को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया. भूमि बिल समेत किसानों के तमाम मुद्दों को लेकर देर रात प्रधानमंत्री के सरकारी आवास 7 आरसीआर की ओर कूच कर रहे थे. योगेंद्र यादव के साथ उनके 90 से भी ज्यादा समर्थकों को स्वराज अभियान के तहत प्रदर्शन करने के दौरान हिरासत में लिया गया.
former aap leader yogendra yadav arrested during protest against governemnt for famrers in delhi