जेएनयू में राष्ट्र विरोधी नारेबाजी से पूर्व सैनिक भी नाराज हो गए हैं. इस यूनिर्सिटी से डिग्री लेने वाले पूर्व सैनिकों ने डिग्री लौटाने की पेशकश की है. नेशनल डिफेंस एकेडमी के 54वें बैच के पूर्व सैन्य अधिकारियों ने जेएनयू के वीसी को इस बारे में चिट्ठी लिखी है.
former army officers of national defence academy letter to jnu vc for returning degrees