scorecardresearch
 
Advertisement

अदालत के कठघरे में चिदंबरम, मिलेगी जेल या बेल?

अदालत के कठघरे में चिदंबरम, मिलेगी जेल या बेल?

अब से कुछ देर में राउज एवेन्यू कोर्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की पेशी होगी. सीबीआई की टीम उन्हें अदालत में पेश करेगी और उनकी न्यायिक हिरासत मांगी. सुनवाई से पहले पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति, उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी अदालत पहुंच गए हैं. पी. चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम भी अदालत पहुंच गई हैं. सीबीआई की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता दलील पेश करेंगे.

CBI team is heading towards the court, where P Chidamabaram is to be produced in court no 502. As everybody saw a high voltage drama at Jor bagh house of Chidambaram during his arrest by CBI yesterday, heavy security with around 100 police personnel in and outside the court is deployed. After producing in court, will Chidambaram get bial or jail, watch video.

Advertisement
Advertisement