भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत का हिसाब बराबर कर लिया. इसमें आतंकवादी, प्रशिक्षक, शीर्ष कमांडर और जिहादी मारे गए हैं. पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटोनी ने वायुसेना को एयर स्ट्राइक के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है हिंदुस्तान की वायु सेना पर. पाकिस्तान को चेतावनी दाता हुए एंटोनी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना भारतीय सेना को कभी नहीं हरा सकती. देखें कुमार विक्रांत सिंह की रिपोर्ट.