रुचिका गिरहोत्रा के गुनहगार हरियाणा के पूर्व डीजीपी एसपीएस राठोड़ पर क़ानून का शिकंजा कस गया है, उसे कभी भी गिरफ़्तार किया जा सकता है. अदालत से राठौड़ को कोई राहत नहीं मिली. कल रुचिका के पिता ने राठौड़ के ख़िलाफ़ दो एफआईआर पंचकुला थाने में दर्ज कराई थी.