scorecardresearch
 
Advertisement

आज दायर होगी चिदंबरम की ओर से जमानत याचिका

आज दायर होगी चिदंबरम की ओर से जमानत याचिका

INX मीडिया मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार दोपहर पी. चिदंबरम की अंतरिम जमानत को खारिज कर दिया. इसके बाद चिदंबरम ने अदालत से तीन दिन की मोहलत मांगी कि उन्हें गिरफ्तार न किया जाए. लेकिन अदालत से ये मोहलत भी नहीं मिल पाई. इसके तुरंत बाद सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनकी गिरफ्तारी की तैयारी शुरू कर दी. शाम से लेकर देर रात तक चले ड्रामे के बाद चिदंबरम CBI के हाथ आए. अब गुरुवार को सीबीआई उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी. चिदंबरम की ओर से गुरुवार को ही जमानत याचिका दायर की जाएगी. देखिए वीडियो.

P. Chidambaram was formally arrested at the CBI headquarters after being taken into custody from his Jor Bagh home after high voltage drama. former finance minister to be produced before a Rouse Avenue court on Thursday, on remand. He will be spending the night at CBI headquarters. Watch video.

Advertisement
Advertisement