दिल्ली के मशहूर क्रिमिनल लॉयर आर के नसीम के कत्ल का कच्चा चिट्ठा खोलती एक सीसीटीवी फुटेज आजतक के हाथ लगी है. नसीम पर उनके डाबरी की फैक्ट्री के पास जानलेवा हमला हुआ था. सीसीटीवी में कैद तस्वीरों में नसीम पर हुए इस हमले के एक एक पल का सच सामना आ गया है.