राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी का मथुरा में शहीद जीतू के गांव जाते समय पैर फिसल गया. इस दौरान उनके कार्यकर्ताओं ने उन्हें हाथ पकड़कर सम्भाला. इस हादसे में जयंत चौधरी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. यह सब वहां मौजूद मीडिया कर्मियों के कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे जयंत चौधरी कच्चे रास्ते से उतरने के दौरान फिसल जाते हैं. उपाध्यक्ष जयंत चौधरी दिल्ली से मथुरा आए थे और यमुना एक्सप्रेस वे से उतर कर शहीद जीतू के गांव जा रहे थे तभी यह घटनाक्रम हुआ है. वीडियो देखें.