पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) अब इस दुनिया में नहीं रहे. नई दिल्ली के एम्स में लंबे इलाज के दौरान 93 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है. वाजपेयी के निधन की खबर के साथ ही पूरे देश में शोक की लहर है. भारतीय जनता पार्टी ने देश में अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. वाजपेयी एक लोकप्रिय जननेता होने के साथ-साथ बेहतरीन कवि भी थे. आजतक.इन के संपादक पाणिनि आनंद के स्वर में सुनिए अटलजी की कुछ खास कविताएं.