स्विटजरलैंड के दावोस में चल रहे विश्व आर्थिक मंच (WEF) के शिखर सम्मेलन में पहुंचे आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने इंडिया टुडे/आजतक से खास बातचीत में देश की अर्थव्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बात की. उन्होनें वस्तु एवं सेवा कर (GST) को मोदी सरकार का अच्छा कदम बताया तो वहीं नोटबंदी पर कहा कि कालेधन वालों के खिलाफ नोटबंदी की सर्जिकल स्ट्राइक होती तो वाहवाही मिलती. इस तरह से नोटबंदी करके देश को परेशान करना गलत है. सुनिए उन्होंने और क्या कहा.