बीजेपी आलाकमान की मानें तो कर्नाटक में उठे बगावत के सुर अब शांत हो जाएंगे. समझौते का फार्मूला तैयार हो गया है और संकेत हैं कि आज इसका ऐलान भी हो जाएगा. लेकिन आलाकमान को शायद ये अंदाजा नहीं कि इस लंबी लडाई का फल तो कर्नाटक में पार्टी ही भुगतेगी.