दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति और Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस की पत्नी मैकेंजी बेजोस ने तलाक के हर्जाने के रूप में खुद को मिली 36.5 अरब डॉलर में से आधा हिस्सा चैरिटी में लगाने का निर्णय लिया है. अमेजॉन डॉट कॉम इंक के सीईओ जेफ बेजोस की पत्नी मैकेंजी ने हाल में ही अपने पति से तलाक लिया था. अपने इस कदम से वह अमेरिका के दिग्गज अरबपतियों वारेन बफे और बिल गेट्स की राह पर चल पड़ी हैं