पलवल के बलई गांव में बोरवेल में गिरी चार साल की मासूम तनु को बचा लिया गया. बच्ची को सही सलामत निकालने के लिए कल आधी रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला, जो कामयाब रहा. चार साल की तनु खेलते समय अचानक 25 फुट गहरे बोरवेल में गिर गई थी.