उत्तर प्रदेश के कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर बुधवार सुबह एक ट्रेन पटरी से उतर गई. कानपुर-लखनऊ मेमू के चार डिब्बे प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पटरी से उतर गए. इस दौरान ट्रेन ने कानपुर स्टेशन की बाउंड्री को भी तोड़ दिया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. रेलवे के आला अधिकारी मौके पर हैं और ट्रेन को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है. मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आज सुबह कानपुर-लखनऊ मेमू लखनऊ से कानपुर आ रही थी. कानपुर स्टेशन पर पटरी चेंज करते समय ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे के दौरान स्टेशन की बाउंड्री के कई पिलर टूट कर गिए. इसके बाद हड़कंप मच गया. यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.
Three coaches of Kanpur-Lucknow passenger train came off the tracks at the platform number three of Kanpur Central Railway station on Wednesday morning. The derailment caused a chaos like situation at the railway station. No one was hurt. Many pillars and a part of the platform were damaged in the derailment. It is said the coaches derailed in course of switching the tracks.