दिल्ली के पास गाजियाबाद में बीती रात दर्दनाक हादसा हुआ. एक बेलगाम ऑडी कार ने ऑटो को ऐसे भयानक तरीके से टक्कर मारी कि ऑटो सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ऑडी सवार गाड़ी छोड़कर भाग निकले. टक्कर के बाद ऑडी के परखच्चे उड़ गए. तेज रफ्तार ऑडी की टक्कर में ऑटो के भी पुर्जे चकनाचूर हो गए. हादसे की जगह से आई कार्ड मिला है. जिसके जरिये पुलिस मृतकों के परिजनों को पहुंचने की कोशिश कर रही है.