6 करोड़ के हीरा चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन चारों को दुबई एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया है. चारों विदेशी नागरिक हैं. जिनमें एक महिला भी शामिल है. महिला के पास से ही 6 करोड़ का हीरा हरामद हुआ. ये महिला मैक्सिको की बताई जा रही हैं. और इनके साथ 3 और नागरिक जो पकड़ गए हैं वो वेनेजुएला के हैं. इन लोगों पर आरोप है कि सोमवार को इन्होंने दोपहर 3-4 बजे गोरेगांव मुंबई में लगे अंतराष्ट्रीय जूलरी शो से 6 करोड़ का हीरा गायब किया था. ये मामला फिलहाल मुंबई पुलिस से मुंबई क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है.