scorecardresearch
 
Advertisement

गुरुग्राम में गिरी निर्माणाधीन इमारत, मलबे में दबे 8 लोग

गुरुग्राम में गिरी निर्माणाधीन इमारत, मलबे में दबे 8 लोग

गुरुग्राम के उल्लाहवास गांव में एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई है. इमारत के मलबे में आठ लोगों के दबे होने की आशंका है. सुबह करीब पांच बजे ये हादसा हुआ है. फिलहाल एनडीआरएफ की तीन टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम जारी है.

More than eight people are feared trapped under the debris of a four storey under construction building collapsed in Gurugram. NDRF teams arrive at the site of building collapse in Ullawas, Gurugram. Rescue operation underway. Watch this report.

Advertisement
Advertisement